एंजियोप्लास्टी की नई शुरुआत
चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि मात्र कुछ दिनों पूर्व, 2 जून को ही RUHS अस्पताल में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी यूनिट का उद्घाटन हुआ था। उसी दिन दो रोगियों की एंजियोग्राफी की गई थी। अब अस्पताल ने आगे बढ़ते हुए पहली बार एक रोगी की सफल एंजियोप्लास्टी की है। इसके साथ, प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है और दो रोगियों की सर्जरी सफलता पूर्वक की जा चुकी है।
हृदय रोगियों के लिए राहत
सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल पर रोगी भार कम करने के उद्देश्य से RUHS अस्पताल में लगातार अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। अब हृदय रोगियों को एंजियोप्लास्टी या एंजियोग्राफी के लिए SMS अस्पताल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पूरे प्रदेश से आने वाले रोगियों को जयपुर में एक और विकल्प मिल गया है।
रोगी का नि:शुल्क उपचार
RUHS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि टोंक जिले के पीपलू निवासी 67 वर्षीय पुरुष रोगी को 12 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षणों के आधार पर जब एंजियोग्राफी की गई तो ब्लॉकेज पाया गया। परिजनों की सहमति के बाद रोगी की सफल एंजियोप्लास्टी की गई और अब उसकी हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। खास बात यह रही कि पूरा उपचार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क किया गया।
प्रदेशवासियों के लिए उपलब्ध हो रही हैं विश्वस्तरीय सेवाएं
RUHS अस्पताल में इस चिकित्सा विस्तार को सरकार की उस दूरदर्शिता से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके तहत राज्य भर में लोगों को सुलभ, सस्ती और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया गया है। हृदय रोगियों और प्लास्टिक सर्जरी के ज़रूरतमंद मरीजों के लिए यह सुविधा निश्चित तौर पर एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।