राज्यमंत्री श्री नागर ने बालोतरा में बिजली की उपलब्धता, वितरण हानि, वोल्टेज समस्याएं, कृषि फीडरों की स्थिति और उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर तरह के उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने ओवरलोडिंग और तकनीकी खराबियों से उत्पन्न होने वाली ट्रिपिंग को कम करने पर विशेष जोर दिया। विद्युत ट्रांसफॉर्मर, लाइनों एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के रख-रखाव एवं उन्नयन के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। जर्जर तारों को बदलने तथा नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की कार्ययोजना बनाने को कहा गया, जिससे भविष्य में बिजली व्यवस्था में व्यवधान कम हो सके।
राज्यमंत्री ने कृषि उपभोक्ताओं को भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने पर बल दिया और कृषि फीडरों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली को प्रभावी बनाने एवं शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया। साथ ही विद्युत चोरी रोकने और बकाया राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी जारी किए।
इस दौरान श्री नागर ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की, ताकि पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम किया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बालोतरा जिले की विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह एक नवगठित जिला एवं महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है।
इस अवसर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उद्योगपति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।