मंत्री श्री दिलावर ने निर्देश दिए कि जिन एमओयू में भूमि आवंटन या अन्य प्रक्रियात्मक अड़चनें हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। उन्होंने टोंक, कुचामन और आबू रोड (सिरोही) में प्रस्तावित सैनिक स्कूलों के एमओयू की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की।
बोर्ड परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को मिलेगा मंच
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। शिक्षा विभाग की अन्य उपलब्धियों को भी आमजन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा हुई।
भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में
शिक्षा मंत्री ने आगामी 28 जून को जयपुर में आयोजित होने वाले 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह-2025 की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस समारोह में ‘भामाशाह सम्मान’ एवं ‘प्रेरक सम्मान’ के तहत शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले भामाशाहों को राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों को भी इस मौके पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में ‘भामाशाह दिशा-निर्देशिका 2025’ का विमोचन भी प्रस्तावित है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई गहन चर्चा
इस बैठक में शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट तथा अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ. ओमप्रभा प्रमुख रूप से शामिल रहे।