इस अनूठे मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं जोधपुर जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने किया, जो स्वयं एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य था—प्लास्टिक के उपयोग में कटौती, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा और जनजागरूकता का प्रसार।
आरएसपीसीबी की टीम ने मारी बाज़ी
टॉस जीतकर आरएसपीसीबी टीम की कप्तान श्रीमती कामिनी सोनगरा ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में जेपीसीआरएफ की टीम 83 रन ही बना सकी और आरएसपीसीबी ने मुकाबला 39 रन से अपने नाम किया।
मैच में जगदीश चौधरी, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सारस्वत, अनिल बिश्नोई, कुनाल खत्री, रोहन, मनीष, भरत, और निलेश संचेती सहित कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
‘हर डॉट बॉल, एक पेड़’—मैदान से मिशन तक
मैच की खास बात यह रही कि क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती कामिनी सोनगरा और वरिष्ठ पर्यावरण प्रेमी श्री अशोक संचेती ने 'हर डॉट बॉल, एक पेड़' अभियान की शुरुआत की। मैच में कुल 101 डॉट बॉल्स डाली गईं, यानी जोजरी नदी के किनारे 101 नए पौधे लगाए जाएंगे।
इस पहल का उद्देश्य सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि जोधपुर के नागरिकों में पर्यावरण के प्रति गंभीरता और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी था। साथ ही 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस तक शहरभर में प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
दुधिया रोशनी में हुआ सम्मान समारोह
मैच उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और प्रतिभागियों को श्रीमती कामिनी सोनगरा और श्री जसराज बोथरा द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर श्री उमेश लीला, श्री विनोद सिंघल, श्री दीपक पंवार, श्री पवन चौहान, और श्रीमती रितु शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
हर आयु वर्ग ने दिखाई खेल भावना
मैच के समन्वयक एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री वरुण धनाडिया ने बताया कि इस मैच में महिला खिलाड़ियों से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के पर्यावरण प्रेमी खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी ने खेल के माध्यम से समाज को साफ संदेश दिया—"खेलो भी, बचाओ भी"।