"आप नेता सौरभ भारद्वाज का ईडी को चैलेंज: 'गिरफ्तार करना है तो कर लो, डरने वाले नहीं"
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार, 26 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 घंटे तक छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित ₹5,590 करोड़ के अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। छापेमारी के बाद भारद्वाज ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ईडी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे आप नेताओं को बदनाम करने की साजिश बताया और दावा किया कि वह जल्द ही सबूतों के साथ इस साजिश का खुलासा करेंगे।