IPL 2025: CSK के खिलाफ बड़ी गलती, रियान पराग पर लगा भारी जुर्माना!
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये की पेनल्टी :
गुवाहाटी, आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 176/6 रन ही बना सकी। यह जीत रियान पराग के लिए बतौर कप्तान पहली जीत रही, जिसके साथ ही राजस्थान ने लगातार दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया। हालांकि, इस जीत के बाद भी रियान पराग के लिए एक बुरी खबर आई।
मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग पर स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, राजस्थान की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।